अग्निशमन उपकरणों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देकर छात्र / छात्राओं को किया गया जागरूक
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 09.02.2024 को पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अग्नि शमन अधिकारी अशोक यादव मय टीम द्वारा मुख्यमंत्री_स्कूल_सुरक्षा_कार्यक्रम_फेज-2 के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय शनिचरा बाजार, प्राथमिक विद्यालय तांमा, प्राथमिक विद्यालय औटना में अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा सम्बंधित जानकारी तथा सावधानियों के बारे में बताया गया एवं मॉक ड्रिल कराते हुए जागरूक किया गया । उपस्थित लोगों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को चलाने हेतु प्रशिक्षण देते हुए अग्नि से सुरक्षा के सम्बंध में जागरूक किया गया, जिससे कि कोई आकस्मिक दुर्घटना होने पर प्रभावी कार्रवाही करते हुए क्षति होने से रोका जा सके । अकार्यशील अग्नि सुरक्षा उपकरणों को तत्काल कार्यशील कराए जाने हेतु सम्बंधित को हिदायत किया गया है ।
टिप्पणियां