यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी की करी गई बैठक
बहन/ बेटियों पर बुरी नजर रखने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही -जिलाधिकारी
On
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 के सुचारु संचालन की व्यवस्था में परीक्षा केन्द्रो के केन्द्र व्यवस्थापक गण, जोनल/सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट गण के साथ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर में परीक्षा की तैयारी बैठक आयोजित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैठक प्रारंभ किया गया। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि हाई स्कूल में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 39177 तथा इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 37173 है।
जनपद अंबेडकर नगर में कुल 116 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न किया जाएगा।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि परीक्षा को सकारात्मक माहौल में संपन्न कराया जाए। परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था,पीने के लिए स्वच्छ पानी व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर की लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने दिए गए दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक एवं सत्यनिष्ठा के साथ करें।
परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों के कक्षों में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बहन/ बेटियों पर बुरी नजर रखने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी।साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 08:11:35
पांच मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
टिप्पणियां