छपरौली के गांवों में भी इं. रामवीर सिंह का जोरदार स्वागत

ग्राम बामनोली, कान्हड़, निरपुड़ा, टीकरी व सूजती में कीं जनसभाएं उम्मीदवारी को लेकर लोगों का संशय दूर किया

छपरौली के गांवों में भी इं. रामवीर सिंह का जोरदार स्वागत

गाजियाबाद, (तरूणमित्र)बागपत संसदीय सीट से इस बार भाजपा के संभावित उम्मीदवार इंजीनियर रामवीर सिंह ने बुधवार को भी विकसित संकल्प यात्रा जारी रखी। बुधवार को उन्होंने छपरौली विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कई गांवों का दौरा किया। इन सभी गांवों में ग्रामीणों ने इंजीनियर रामवीर सिंह का जबरदस्त स्वागत किया और ऐलान किया कि यदि वे चुनाव मैदान में उतरते हैं तो तन मन धन से उनका साथ दिया जाएगा। इं. रामवीर सिंह का काफिला पहले बामनोली गांव पहुंचा। गांव के बाहर ही सैकड़ों ग्रामीण मालाएं लिये खड़े थे। जैसे ही उनका काफिला गांव के बाहर रुका, ग्रामीणों ने रामवीर सिंह को फूल मालाओं से लाद दिया। बाद में सभा को सम्बोधित करते हुए रामवीर सिंह ने कहा कि संशय के बादल छंट रहे हैं और क्षेत्रवासियों का भरोसा पूरा होने के आसार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद रहा तो दिल्ली पहुंचते ही विकास के विजन पर काम शुरू हो जाएगा। रामवीर सिंह के भाषण पर ग्रामीणों ने समर्थन में जमकर नारे लगाए। बामनोली के बाद इं. रामवीर सिंह अपने सहयोगियों के साथ कान्हड़ गांव पहुंचे, जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ खैरमकदम किया गया। यहा हुई सभा में इं. रामवीर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के जोश की खबर जहां पहुंचनी चाहिए, पहुंच रही है। जनता का भरोसा टूटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ ही समय की देरी है। इसके बाद विकास की बयार चलेगी और क्षेत्रवासियों के भरोसे का सम्मान किया जाएगा। यहां विक्रमसिंह बालियान, राजगुरू तोमर, प्रवीण तेवतिया और ओमवीर सिंह समेत कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। यहां आनंद कुमार व विपिन कुमार की आयोजित सभा में राजेन्द्र सिंह, निसार अहमद, हरीराम, ओमवीर, भोपाल सिंह, नीरज कुमार, मुखिया, मनोज कुमार, हरवीर सिंह, संजीव कुमा, राजीव सिंंह, मुकेश कुमार, धर्मपाल, राजवीर, दिनेश कुमार, रविन्द्र प्रधान, जितेन्द्र कश्यप, हिमांशु, सुनील कुमार, विनोद कुमार, पालेराम आदि ने रामवीर सिंह का स्वागत किया। विकसित बागपत संकल्प यात्रा के तहत इं. रामवीर सिंह का काफिला कान्हड़ गांव के बाद ग्राम निरपुड़ा में रुका और यहां भी सभा हुई। रामवीर सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि वे किसी संशय में न रहें। वे क्षेत्र की जनता के निर्देश पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बस हौसला बरकरार रखें और क्षेत्र में विकास की बयार का इंतजार करें। यहां सभा का संचालन अंकित राणा व वीरसिंह राणा ने किया। रामवीर सिंह का यहां सूरज सिंह, विशाल सिंह, ओमपाल, सोनपाल, रिशीपाल सैनी, जगदीश सैनी, विनोद शर्मा, सुधीर कुमार, देशपाल प्रधान, राजेन्द्र सिंह, तेजपाल, नरेश सिंह, ओमपाल, भोपाल सिंह, सोनू कश्यप, मनोज सिंह, विजयपाल, साजिद हुसैन, मांगेराम, सोकेन्द्र सिंह, तेजपाल राणा, हरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र राणा व राजीव राणा आदि ने स्वागत किया। निरपुड़ा के बाद इं. रामवीर सिंह का काफिला टीकरी गांव में रुका। जहां सभा में उन्होंने फिर दोहराया कि संशय में न रहें, जनता के निर्देश का पालन होगा और वे आने वाला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों का दुखदर्द बांटना है और उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल करना है। ग्रामीणों ने रामवीर सिंह जिन्दाबाद के जमक नारे लगाए। यहां हरिओम राठी की आयोजित जनसभा में गौरव राठी, प्रदीप राठी, अरुण शर्मा, आलेख राठी, चांदवीर राठी, संजीव, राजन कुमार, राहुल कुमार, सन्नी राठी, अजित राठी, साहिद हुसैन, मो. खालिद, वाजिब हुसैन, कृष्णपाल, रामकुमार, महबूब खां, मोहम्मद जाहिद, प्रवीन्द्र सिंह, वेदपाल, कृष्णपाल सिंह राठी, सुरेन्द्र सिंह, अमित राठी, साहिल हुसैन, विजयसिंह, नरेशचन्द्र यादव आदि ने इं. रामवीर सिंह का स्वागत किया। अंत में सूजती गांव में भी इं. रामवीर सिंह ने ग्रामीणों से सम्पर्क किया और जनसभा की। उन्होंने कहा कि विपक्षियों के फैलाए भ्रम में न पड़ें। केन्द्र सरकार की योजनाओं पर गौर करें और विकास व भलाई की बातें याद रखें। रामवीर सिंह ने कहा कि सांसद बनने का मौका मिला तो बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग, सबको सम्मान दिया जाएगा और सबकी मदद की जाएगी। सूजती गांव में कश्यप समाज की आयोजित सभा का संचालन तेजपाल सिंह, राजसिंह व सुखपाल सिंह ने किया। यहां उनका स्वागत करने वालों में देसराज, मोहनसिंह, सत्येन्द्र सिंह, रामफूल, वीरेन्द्र सिंह, बादल सिंह, अर्जुन सिंह, विनीत कुमार, अजय सिंह, रोहित कश्यप, नरेश, किरण, सलेश कुमार, रोहित कुमार, लोकेन्द्र सिंह और सूरजभान आदि शामिल थे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां