102 और 108 एंबुलेंस में चल रहा फर्जीवाडा मरीज का फर्जी आधार व मोबाइल नंबर डालकर ईएमआरआई कंपनी कर रही करोड़ों का वारा-न्यारा
On
सुलतानपुर। गभीर मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए सरकार ने 102 और 108 एंबुलेंस के रूप में निःशुल्क सेवा दे रखा है। लेकिन जिम्मेदार संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस गड़बड़झाला कर रही है। इसकी शिकायत आज सुल्तानपुर डीएम से हुई है।
जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग के लेटर हेड पर आज राम नरेश त्रिपाठी, जीतेंद्र कुमार तिवारी, रजनीश कुमार, राहुल सिंह आदि ने लिखित रूप से डीएम से शिकायत किया है। आरोप है कि फर्जी आधार, मोबाइल नंबर लिखकर म कंपनी कर्मचारियों पर दबाव बनाकर मरीज की इंट्री दिखाकर हर महीने करोड़ों का भुगतान करा रही है। एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर और जीवन रक्षक दवाओं का भी आभाव है। यही नहीं ना समय पर एंबुलेंस के लिए डीजल मिलता है और ना ही किसी एंबुलेंस में स्टेपनी ही है। इन समस्याओं के चलते मरीज को एंबुलेंस सेवा मिलने में दिक्कत आ रही है। आरोप ये भी हैं कि कंपनी ड्राइवर की नियुक्ति के लिए 25 हजार और टेक्नीशियन की नियुक्ति के लिए 45 हजार के लिए लेती है। इसीलिए पुराने कर्मियों को निकालकर हर महीने नए की नियुक्ति की जा रही है। एक कर्मचारी को कई-कई दिनों तक लगातार ड्यूटी कराई जा रही है। जिले के अधिकारी वॉट्स ऐप ग्रुप बनाकर केस टारगेट देते हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 08:11:35
पांच मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
टिप्पणियां