प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती और राम राज्य के सपने को सफल करेगा यह बजट : नरेंद्र कश्यप
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने कहा यूपी बढ़ रहा है तेजी से विकसित प्रदेश की ओर आज भारत की दूसरी अर्थ व्यवस्था बन गया है उत्तर प्रदेश, पिछड़े व दिव्यांगों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने बाला बजट
गाजियाबाद, (तरूणमित्र) उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बजट पास होने के बाद कहा है कि यह बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। साथ ही इससे राम राज्य की दिशा में किया जा रहे प्रयास भी सफल होंगे। उन्होंने कहा है कि इस बजट में युवाओं से लेकर बेरोजगारों, किसानों से लेकर गरीब और महिलाओं से लेकर सरकारी तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है। प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सबका साथ और सबका विश्वास कायम करने का काम कर रही है, ऐसा ही काम आने वाले दिनों में और मजबूती के साथ होगा। उन्होंने कहा कि भले विपक्ष कुछ भी कहता रहे लेकिन जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश का विकास कुछ सालों में हुआ है, ऐसा हम सभी के लिए सपना रहा। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जिस तेजी के साथ नए एक्सप्रेस वे, एग्रीकल्चर में विश्व स्तरीय तकनीक और बेरोजगारी दूर करने के प्रयास किय जा रहे हैं इसका लाभ प्रदेश की करोड़ों जनता को मिलेगा। G20 जैसे आयोजनों से मजबूत हुई है प्रदेश की अर्थव्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि जिस प्रकार से बीते कुछ सालों में लखनऊ और आसपास के प्रमुख शहरों में G20 जैसे प्रमुख आयोजन किए गए हैं उसे न सिर्फ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सबके सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि बजट के जरिए प्रदेश सरकार ने पूरब से लेकर पश्चिम और पश्चिम से लेकर मध्य उत्तर प्रदेश को कुछ न कुछ देने का काम किया है। वहीं किसानों, युवाओं, महिलाएं, गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं पहले की तरह यथावत रखी गई हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि बेहतरीन बजट के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,विधानसभा स्पीकर और वित्त मंत्री से लेकर पूरे सदन का धन्यवाद भी है।
टिप्पणियां