राजस्व विभाग की मदद से दबंग कर रहा सरकारी तालाब पर अवैध निर्माण
बेलगरा में सार्वजनिक तालाब की जमीन पर दबंग कर रहा अवैध निर्माण
By Harshit
On
अयोध्या। बीकापुर तहसील के राजस्व ग्राम बेलगरा में एक दबंग जालसाज द्वारा राजस्व कर्मियों की मिलभगत से सार्वजनिक तालाब की भूमि पर जबरिया अबैध निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्राम सभा निवासी रणजीत सिंह ने प्रदेश के राजस्व सचिव को शिकायती पत्र भेजकर किया है।
पत्र में कहा गया है कि तहसील प्रशासन से लगातार लिखित शिकायत करने के वावजूद भी अवैध निर्माण कार्य को न रोका जाना यह साबित करता है कि सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण तहसील प्रशासन के संरक्षण में हो रहा है।शिकायती पत्र के अनुसार ग्राम सभा बेलगरा निवासी हरिभान सिंह द्वारा सार्वजनिक तालाब गाटा संख्या 8.270 पर एक सप्ताह से अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है।
जिसकी शिकायत तहसीलदार बीकापुर से किये जाने के बाद उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए लेखपाल को उक्त अवैध निर्माण रोकने का निर्देश दिया बाउजूद इसके आज तक उक्त दबंग व्यक्ति द्वारा लगातार तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण का कार्य जारी है। शिकायतकर्ता रणजीत सिंह ने राजस्व सचिव को प्रार्थना पत्र देकर उक्त अवैध निर्माण रूकवाने का अनुरोध किया है।
Tags: Ayodhya
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 04:36:43
मेष लवमेट के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। करियर को लेकर किसी से अधिक सलाह लेना उचित नहीं है।सभी...
टिप्पणियां