शहर में भी पैर जमा रहीं किसान यूनियन
मंडी में किसान नेताओं का स्वागत करते कार्यकर्ता।
-महानगर के बाहरी क्षेत्रों में बढा रहे जनाधार
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत मथुरा महानगर के मंडी समिति स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश आनंद पापे ने की। इससे पहले मथुरा महानगर स्थित कृष्णा नगर बिजली घर कैंप कार्यालय पर लुकेश राही ने किसान नेताओं का स्वागत किया। पंचायत में चार दर्जन भारतीय किसान यूनियन टिकैत कार्यकर्ताओं ने भाकियू अराजनैतिक की सदस्यता ग्रहण की। सभी नवनियुक्त सदस्यों को भाकियू अराजनैतिक जिला अध्यक्ष सोनवीर चौधरी एवं महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई। जिला अध्यक्ष सोनवीर चौधरी ने कहा कि सभी सदस्यों से मथुरा महानगर में संगठन काफी मजबूत होगा। महानगर के अंतर्गत आने वाले गांवों में जाकर संगठन का सदस्य अभियान चलाएंगे। अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम करेंगे। किसान हित में आगे आकर किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए लडाई लडेंगे। महापंचायत में प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष मीना ठाकुर, वरिष्ठ किसान नेता दिनेश आनंद पापेे, वरिष्ठ किसान नेता लोकेश कुमार राही, वरिष्ठ नेता सलामुद्दीन, तनवीर कुरेशी, फैजान कुरैशी, चिरागुद्दीन कुरैशी, चित्रसेन मौर्य, सुनील चौधरी, आकाश बाबू, टीटू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
टिप्पणियां