नाली बनवा रहे प्रधान पर जानलेवा हमला, गम्भीर रूप से हुए चोटिल
धानेपुर थाने के बाहर मामले की जानकारी देते पीड़ित प्रधान मुजीब ख़ान
On
धानेपुर (गोंडा)। विकास खंड मुजेहना अन्तर्गत ग्राम पंचायत अलावल देवरिया के ग्राम प्रधान की पिटाई उस वक्त कर दी गयी जब वे गाँव में बन रही नलियों का काम देखने कार्य स्थल पर पहुंचे थे।ग्राम प्रधान मुजीब खान ने बताया की गाँव में स्थित तालाब को गाँव को कुछ लोग हैं जिसे अपना बता रहे है। उनके द्वारा लगातार नाली बनने का विरोध किया जा रहा था, रविवार को वे नाली का काम देखने कार्य स्थल पर जैसे ही पहुंचे वहां पहले से मौजूद दर्जन भर लोग उन पर टूट पड़े और लात-घूसों की बरसात कर दी। किसी तरह वो वहां से भाग कर थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। ग्राम प्रधान मुजीब खान के मुताबिक़ नाली निर्माण में लगने वाली सामाग्री को पहुंचाने वाले वाहन का किराया देने कार्यस्थल पर अपनी अल्टो कार से पहुंचे थे।
जहाँ वे अपने लेबर और मिस्त्री से जानकारी लेने लगे तभी करीब दर्जन भर लोग लाठी डंडे से लैस हो कर वहां पहुचें और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शोर गुल सुन कर लोगो को इकट्ठा होता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। जाते जाते लोगों ने नवनिर्मित नालिया भी तोड़ डाली।इस मामले में प्रधान मुजीब खान ने कलीम, सुकरुल्ला उर्फ़ निब्बर, अतिकुर्रहमान, रफ़ी उल्लाह, अशफाक, सिराज उर्फ़ गप्पी, इसरार अली,वारिस अली व तीन अज्ञात लोगो के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी है।मुजीब खान को अंदरुनी चोट पहुंची है, तहरीर देने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया गया। वहीं थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया की तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही को जा रही है।
Tags: GONDA
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 08:11:35
पांच मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
टिप्पणियां