जनमन मिते जिला प्रशासन व कमार समाज के बीच करेंगे सेतु का काम : कलेक्टर
शासकीय योजनाओं का लाभ देकर आदर्श कमार गांव बनाने का लिया संकल्प
धमतरी। विशेष जनजाति कमार वर्ग के युवाओं को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराकर कमार बसाहटाें में इसके सफल क्रियान्वयन के लिए दो फरवरी को लाईवलीहुड कालेज में दो दिवसीय प्रधानमंत्री जनमन योजना उत्थान कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला को संबोधित करती हुई कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपकी क्षमता, ज्ञान को बढ़ाना है। जिले के कमार बसाहटों में शासन की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर आदर्श ग्राम बनाना है, इसका आज हम सब संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी जल, जंगल और जमीन से जुड़े हुए है। अपनी बोली और संस्कृति को हम सबको मिलकर बचाना है, ताकि आने वाली पीढी तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने जनमन मिते काे आह्वान करते हुए कहा कि सभी जिला प्रशासन और कमार समाज के बीच सेतु का काम करेंगे, जिला प्रशासन की आवाज कमारों तक पहुंचाएं और कमारों को इन योजनाओं का लाभ लेने में जो दिक्कत आएगी, उसकी जानकारी हमें देगें।
कलेक्टर गांधी ने कमार युवाओं से कहा कि आगामी दिनों में अग्निवीर वायु सेवा और थलसेना की भर्तियां होने वाली है, आप सभी इसकी अच्छी तैयारी करें और चयनित होकर देश सेवा करने का अवसर प्राप्त करें। चयनित युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रविकुमार साहू, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डा रेशमा खान, डिप्टी कलेक्टर तेजपाल सिंह ध्रुव, उप संचालक कृषि मोनेश साहू के अलावा कमार समाज के जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच समेत कमार युवक-युवतियां बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत में युवाओं ने परिचय दिया। तत्पश्चात विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिनमें स्वास्थ्य विभाग, आयुष, पशुधन विकास विभाग, कृषि, उद्यानिकी, क्रेडा, मत्स्य, वन, नाबार्ड, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम, जिला व्यापार एवं उद्योग तथा पुलिस विभाग में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल है। इन युवाओं को योजनाओं से लाभान्वित होने की शर्ते, आवश्यक दस्तावेज, योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली छूट, मिलने वाली आर्थिक सहायता आदि को पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए बारिकी से बताया गया। साथ ही इन योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा गया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के कुल 130 बसाहटों में 6377 परिवार निवासरत हैं, जिन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इनमें धमतरी विकासखंड के पांच बसाहटों में 119, मगरलोड के 25 बसाहटों में 1710 और नगरी विकासखंड के 100 बसाहटों में 4548 कमार परिवार निवासरत हैं।
टिप्पणियां