इराक और सीरिया में ईरान के ठिकानों पर अमेरिका करेगा हमला

इराक और सीरिया में ईरान के ठिकानों पर अमेरिका करेगा हमला

नई दिल्ली: ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव  अमेरिका ने इराक, सीरिया में ईरान के ठिकानों पर हमले को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही कई दिनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लग गया है. गौरतलब है कि शनिवार को जॉर्डन में ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गयी थी. जिसके बाद से इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि अमेरिका की तरफ से कब जवाबी कार्रवाई की जाएगी. 
अमेरिका के तीन सैनिकों की मौत हो गयी थी
गौरतलब है कि रविवार को जॉर्डन में एक बेस पर ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई. इस हमले के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान समर्थित आतंकवादियों को दोषी ठहराया था और कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हम इस मामले में तथ्य इकट्ठा कर रहे हैं.  हम जानते हैं कि इसे सीरिया और इराक में सक्रिय कट्टरपंथी ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों द्वारा अंजाम दिया गया था.

 ‘‘हम एक और युद्ध नहीं चाहते" 
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा था कि हमले में 30 से अधिक अमेरिकी सैनिक घायल भी हुए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किर्बी ने कहा, ‘‘हम एक और युद्ध नहीं चाहते. हम तनाव बढ़ाना नहीं चाहते लेकिन क्षेत्र में अपनी रक्षा के लिए, इस मिशन को जारी रखने के लिए और इन हमलों का उचित जवाब देने के लिए जो भी करने की आवश्यकता होगी, हम निश्चित रूप से वह सब करेंगे. ''

 

Tags: amerika

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर