एनसीसी दिवस पर कैडेट्स ने किया प्रदर्शन

एनसीसी दिवस पर कैडेट्स ने किया प्रदर्शन

धमतरी।75 वां एनसीसी दिवस समारोह शनिवार 25 नवंबर को संयुक्त रूप से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के अलावा माडल इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नूतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय धमतरी ने संयुक्त रूप से एनसीसी कार्यक्रम में भाग लिया। इस आयोजन में एनसीसी कैडेट्स ने मार्चपास्ट किया। इसके बाद खेल मैदान में काल्पनिक युध्द की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ परेड कमांडर द्वारा मुख्य अतिथि डा श्रीदेवी चौबे को सलामी के साथ हुआ । इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात समस्त एनसीसी कैडेट्स ने मार्चपास्ट किया। डायमंड पोजीशन एमजी ग्रुप एलआर ग्रुप द्वारा सेक्सन फॉर्मेशन कार्यक्रम हुआ। जिसमें आतंकियों पर विजय प्राप्त करते हुए दिखाया गया। इस दौरान जवानों ने दुश्मनों के हौसले पस्त कर दिए। युध्द स्थल पर जिस तरह से दुश्मनों के साथ मुठभेड़ होती है, वैसा ही यहां पर बम, फायरिंग का काल्पनिक रूप दिखाकर दुश्मनों को परास्त किया गया। महाविद्यालय एवं विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सामूहिक गीत, एकल गीत एवं सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि डा श्रीदेवी चौबे ने कहा कि एकता और अनुशासन को अपने वास्तविक जीवन में सजाए रखने की आवश्यकता है। माडल इंग्लिश उत्तर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य नीता सालोमन ने कहा एनसीसी कैडेट को छात्र जीवन में सत्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। नूतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आरके साहू ने एनसीसी कैडेट्स को प्राेत्साहित करते हुए कहा कि हमेशा मुस्कुराते हुए अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट दिनेश्वर सलाम ने एनसीसी इकाई की स्थापना एवं उपलब्धियां के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया एवं समस्त एनसीसी कैडेट्स द्वारा सांप्रदायिक सद्भावना रैली नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली निकाली गई। इन सभी कार्यक्रमों के समापन में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, एन सी सी के छात्र केड्स शामिल हुए। मंच का संचालन सेकंड आफिसर बबीता कश्यप एवं जूनियर अंडर अफसर वारुणी यदु ने किया। आभार प्रदर्शन थर्ड आफिसर शेख रमजानी ने किया।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां