
बोकाजान में भारी मात्रा में हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
कार्बी-आंगलोंग (असम), 17 नवंबर (हि.स.)। बोकाजान में भारी मात्रा में हेरोइन के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह हेरोइन डिलाई पुलिस के नाका तलाशी में जब्त की गई है।
130 प्लास्टिक साबुनदानी में मिली हेरोइन का वजन 1.65 किलोग्राम है। हेरोइन मणिपुर से आ रही एक विंगर वाहन (एएस-01-केसी-9014) से बरामद किया गया है । वाहन गुवाहाटी की ओर जा रहा था।
जब्त हेरोइन की बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। पुलिस ने हेरोइन के साथ मणिपुर के मोहम्मद एलियास अली और मोहम्मद सिराजुद्दीन को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts

Latest News
