गहोई दिवस पर नौगाँव में निकाली गई शोभायात्रा
समाजजन हुए सम्मानित, संजय मोर को मिला गहोई रत्न
On
झाँसी। गहोई दिवस पर नौगाँव गहोई समाज द्वारा नौगाँव नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें घोड़ा, बग्घी, बैण्ड, डीजे के साथ मथुरा से आये हुए कलाकारों एवं बच्चों द्वारा आकर्षित विभिन्न स्वरूपों की झांकियां सजाई गयीं। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामराजा पैलेस पहुंची। मुख्य अतिथियों के रूप में संघर्ष सेवा समिति झाँसी के अध्यक्ष संदीप सरावगी, संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना सरावगी व विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेन्द्र कुचया, सपना कुचया, एवं अभय, शिवम, कारखमऊ रहे। छतरपुर गहोई समाज के अध्यक्ष प्रेम रूसिया एवं एसडी कुचया महामंत्री व किशन सेठ मंच पर रहे।
कार्यक्रम में राजा रावत, अरविन्द्र रावत, संजू मोर, अशोक बृजपुरिया, शोभना वहरे, रामगोपाल मोर, मनीष वहरे एवं वरूण कस्तवार मौजूद रहे। संचालन राहुल रूसिया ने किया। कार्यक्रम में बाबूलाल मातेले, डॉ. महेश पहारिया, दिनेश मतेले, नीलू-सरिता रावत, रश्मि रावत, रीता मातेले, सुमन मातेले, धीरेन्द्र रेज़ा, अरविन्द्र तिपरसानियां, रामाधार नीखरा, संदीप मातेले, मनीष मोर, मनोज मोर, मृदुल नौगरैया, सकूमोर, राजू कुचया कार्यकम के अन्तर्गत सोनाली गुप्ता डी०एस०पी०, कमलेश गेड़ा पटवारी नौगाँव, अभिषेक बृजपुरिया को मोमेन्टो अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। बच्चों को मोमेन्टो द्वारा सम्मानित किया गया। संजय मोर को गहोई रत्न से नवाज़ा गया।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 05:05:44
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
टिप्पणियां