सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ का भव्य रूप से हुआ समापन
ब्रजेश त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जनपद के तुलसीसदन (हादीहाल) में दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2024’’ के कार्यक्रम का 26 जनवरी 2024 को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य रूप से समापन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों क्रमशः राजकीय बालिका इण्टर कालेज, अब्दुल कलाम इण्टर कालेज, एमडीपीजी कालेज, सुरमई महाविद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह, प्राथमिक विद्यालय बलीपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिलबिला के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक एवं रंगारंग भावपूर्ण प्रस्तुति की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने 05 उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सिलेण्डर व चूल्हा एवं 15 अन्त्योदय कार्ड धारकों को अन्त्योदय कार्ड वितरित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और राष्ट्र के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित एवं ईमानदारी से रहने का आवाहन किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उपजिलाधिकारी जितेन्द्र पाल ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी सहित डा0 विन्ध्याचल सिंह, धर्मेन्द्र ओझा, मोहम्मद फरहीन, उमर जमील, सुशील सिंह, आराधना सरोज, रामकुमार सिंह, श्रुति श्रीवास्तव, आजाद अहमद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस ने किया।
टिप्पणियां