समस्तीपुर विकास मंच ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरित
By Bihar
On
समस्तीपुर. विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने विशनपुर पंचायत स्थित अपने आवास पर गरीब, असहाय व जरुरतमंदो के बीच करीब 03 दर्जन कम्बल वितरित किया l अपने सम्बोधन के क्रम में उन्होंने कहा कि दूसरों के दुखों को समझना इंसान का धर्म होता है, इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा। कहा कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत में सुकून मिल सकता है। मौके पर समाजसेवी कंचन ठाकुर , वीणा देवी , शेखर ठाकुर , ईo राजेश कुमार , जयलाल राय, रंजीत कुमार रम्भू , सीतेश ठाकुर , टुकटुक, कृशु , रिद्धि दात्री , नाव्या आदि मौजद थे l
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 05:05:44
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
टिप्पणियां