यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान

यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान

मथुरा, 16 नवम्बर। नौहझील-थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में आग लग गई। सवारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सवारियों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

आशीर्वाद ट्रेवल्स की डबल डेकर बस यूपी 51 एटी 1877 नोएडा से बिहार 53 सवारियों को लेकर जा रही थी। सवारियों का सामान बस की छत पर रखा था। अज्ञात कारणों से सामान में आग लग गई और पूरी बस में फ़ैल गई। माइल स्टोन 64 पर सवारियों को आग लगने की जानकारी हुई, जिससे हड़कंप मच गया। सभी अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में बस की खिड़की से कूदने लगे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पीआरवी 1877 पहुंच गई व सूचना बाजना कट चौकी प्रभारी को दी। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसी बाकी सवारियों को बाहर निकाला। सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला गया।

सूचना फायर सर्विस को दी गई। मौके पर मांट व खैर फायर सर्विस की गाड़ियों ने आकर आग पर पूरी तरह काबू पाया, मगर तब तक बस व सवारियों का सामान जलकर राख हो गया था। मौके पर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह भी पहुंच गए। गाड़ी मालिक को आग लगने की सूचना दी गई व दूसरी गाड़ी मंगाकर सवारियों को सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

बाजना कट चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि गाड़ी में आग लगने से जलकर राख हो गई। सवारियों का सामान जलकर राख हो गया व सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला गया। उन्हें गंतव्य की ओर सुरक्षित रवाना किया गया।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

विभागीय व्यवस्था ही बनी सुगम यातायात में बाधक विभागीय व्यवस्था ही बनी सुगम यातायात में बाधक
चौराहों पर एक यातायात सिपाही के चलता था व्यवस्थित यातायात पर मार्ग के दोनो साइड वाहन चालको को होती परेशानी...
रिपोर्ट में साबित हुआ छात्र साहिल की मौत हत्या नही, था हादसा
भारतीय जनता पार्टी के सांसद, जिला व महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने मुख्यालय पर काँग्रेस पार्टी में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ धरना देकर ज्ञापन सौपा
शोहदे ने किया प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स का अपहरण
दुकान की आग दुकान मालिक की सदमें मे मौत
पूर्व बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट, रायबरेली द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता
जिला स्तर पर विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं के आयोजन- जिलाधिकारी