ट्रक ने मारी कार को टक्कर बाल-बाल बचा कार में सवार परिवार
अलीगढ़/गभाना। थाना क्षेत्र के मेहरावल हाईवे पर देर शाम कोलकाता से आ रहे ट्रक ने मेहरावल पुल के नीचे एक कार सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार डिवाइडेड से जा टकराई कार सवार रविंद्र पुत्र देवदत्त निवासी खुर्जा ने बताया कि मैं और मेरा परिवार राकेश, अंजली, गायत्री, मेरी बेटी अंजली के रिंग सेरिमनी करा कर अलीगढ़ से खुर्जा अपने घर जा रहे थे। जैसे ही हमारी कार मेहरावल बाईपास पर पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कर बुरी तरह छात्रिग्रस्त हो गई। हालांकि कार सवार परिवार को कोई गंभीर चोट नही आई है। चौकी प्रभारी भरतरी अहसन हसन ने बताया। कि कोलकाता से बैटरी भरकर आ रहे ट्रक सवार कौशल पुत्र श्रीनारायण जादव ने मेहरावल हाईवे पर एक कार को पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हालांकि आगे चलकर ग्रामीणों की मदद से ट्रक को जिरौली मोड़ हाईवे पर पकड़ लिया गया। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां