उर्वरकों के वितरण के दौरान कर्मियों को लगाकर सघन निरीक्षण कराया जाएः डीएम
बदायूँ। कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला उर्वरक समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद बदायूँ में उपलब्ध उर्वरकों के वितरण से सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में निम्नवत् उर्वरकों की उपलब्धता है। यूरिया 27755, डीएपी 2468, एनपीके 2332, एमओपी 2435 एवं एसएसपी 2137 मै0 टन है। इफ्को द्वारा अवगत कराया गया कि इफ्को डीएपी की 50000 बैग की रेक पोर्ट से निकल चुकी है जो जनपद में शुक्रवार तक पहुचने की सम्भावना है।
डीएम ने निर्देश दिए कि इफ्को की प्रस्तावित रेक का आवंटन शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पैक्स समितियों को अधिकतम आवंटन कराते हुए वितरण कराया जाए। वितरण के समय समितियों का सघन निरीक्षण किया जाये व बोयी जाने वाली फसलों की संस्तुतियों के आधार पर डीएपी का वितरण कराया जाए। डीएपी व यूरिया का वितरण जोतवही व बोयी जाने वाली फसल की संस्तुतियों के आधार पर ही पीओएस मशीन से किया जाए। शासन के निर्देशों के क्रम में उर्वरको के अधिक प्रयोग से दुष्प्रभाव को रोकने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में कृषकों को जागरूक किया जाए। यूरिया, डीएपी, एमओपी के स्थान पर जैव उर्वरक, नैनों उर्वरक व गोबर की खाद का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। नैनो डीएपी, नैनो यूरिया के प्रयोग को बढावा देने के लिए अभियान चलाकर प्रदर्शन आयोजित कराते हुए कृषकों को प्रोत्साहित किया जाए। उर्वरकों के वितरण के दौरान जनपद में राजस्व कर्मियों, सहकारिता के कर्मियों, कृषि विभाग के कर्मियों को लगाकर सघन निरीक्षण कराया जाये व समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सघन निरीक्षण का कार्य करें। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाए।
टिप्पणियां