जीवन में ज्ञान होना महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है ज्ञान को हमेशा अपडेट रखना : तलाटी
उदयपुर। जीवन में ज्ञान होना महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है ज्ञान को हमेशा अपडेट रखना। यह बात द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत तलाटी ने शनिवार से उदयपुर में शुरू हुई चार्टर्ड अकाउंटेंट की राष्ट्रीय कॉफ्रेंस 'अध्यतन' को सम्बोधित करते हुए कही। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि भारत सहित दुनिया में सीए के क्षेत्र में रोजाना नए-नए क्या अपडेट हो रहे हैं, क्या बदलाव हो रहे हैं उसकी नियमित जानकारी रखना जरूरी है। कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी को यही जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंटस के हस्ताक्षर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा है। वर्तमान में कोई भी व्यक्ति चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के हस्ताक्षर का दुरुपयोग नहीं कर सकता है, क्योंकि हर एक हस्ताक्षर यूडीन से प्रमाणित होना ज़रूरी है। पिछले वर्ष कऱीब 1.65 करोड़ यूडीन जारी किए गए है। उन्होंने आगे सीए करने वाले विद्यार्थियों के बारे में भी बताया कि जो सीए पूरा नहीं कर पाये परंतु ट्रेनिंग और इंटरमीडियेट की परीक्षा पूर्ण कि उन्हें बीएए की डिग्री दी जाएगी, जिससे उनका भी जीवन यापन अच्छी तरह से हो सके।
भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान, उदयपुर की ओर से लेकसिटी उदयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस 'अध्यतन' की शुरुआत शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित सोलिटियर गार्डन में हुई। इसमें देशभर से 1300 से अधिक प्रबुद्ध सीए भाग ले रहे हैं। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत तलाटी थे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल व हिन्दुस्तान जिंक के सीएफओ संदीप मोदी विशिष्ट अतिथि थे। राष्ट्रीय कांफ्रेंस अध्यतन के संयोजक सीए गौरव व्यास ने 2 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा सबके सामने रखी। उन्होंने 2 दिन में होने वाले 6 तकनीकी सत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रचार संयोजक सौरभ गोलछा ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणजीत कुमार अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंटस को बदलते समय में टेक्नोलॉजी के बदलते स्वरूप को अपनाने को कहा। देश के सीए फ़र्मो को विश्व स्तर पर ले जाने के लिए नेटवर्किंग मज़बूत करने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि 5 ट्रिलियन इकॉनमी के तरफ़ बढ़ने में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को अहम योगदान निभाना होगा। उसके बाद पहले सत्र में सीए चंद्रशेखर चितले ने कंपनी अधिनियम के अन्तर्गत प्राइवेट कंपनियों में अनुसूची तीन और कारों से संबंधित प्रावधानों पर प्रकाश डाला। वहीं दूसरे सत्र में सीए अनिल भंडारी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को डिजिटल नवाचार को अपनाने को कहा। उन्होंने डिजिटल मशीन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते स्वरूप में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को भी अपनी कार्यशैली में इनके समुचित उपयोग के प्रति जागरूक किया।