आरा मशीन में लगी भीषण आग

दमकल की 11 गाड़ियो ने करीब 12 घंटे में आग पर पाया काबू

आरा मशीन में लगी भीषण आग

  • कई घंटे उठती लपटे देखकर आसपास के लोग रहे भयाक्रांत
  • जेसीबी से गिरना पड़ा टीनशेड तब जाकर मिल पायी सफलता

लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में स्थित आरा मशीन में शुक्रवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। चूंकि अंदर बड़े पैमाने पर लकड़ी जमा होने के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपक और चीख पुकार पर आसपास के लोग भी भारी संख्या में जमा हो गए। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 11 गड़ियां भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। करीब बारह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Ñशुक्रवार की देर रात अग्निशमन केंद्र हजरतगंज को सूचना दी गई कि चिनहट में एक आरा मशीन में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो आग आरा मशीन के अधिकांश क्षेत्र में फैल गई थी। मुख्य गेट का ताला खोलकर दोनों वाटर टैंकरों से एक-एक डिलेवरी लाइन्स से दो-दो डिलेवरी होज पाइप फैलाकर कर दबाव युक्त पानी का जेट मारने लगे।

इस दौरान जानकारी मिली कि आरा मशीन के मजदूरों के परिवार के छह लोग लेबर रूम में सो रहे हैं। जिनको तुरन्त सुरक्षित फायर सर्विस पदाधिकारियों द्वारा एफएसओ गोमतीनगर के नेतृत्व में बाहर निकाल लिया गया। आग के विकराल रूप को देखते हुए सीएफओ भी और दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सीएफओ के नेतृत्व में चारों तरफ से दो गाड़ियों को लगा कर आग को बुझाने में जुट गए।

लकड़ियों के अत्यधिक भण्डार और अस्त-व्यस्त होने के कारण आग और विकराल रूप धारण करने लगी। ऐसे में आग को बुझाने के लिए जेसीबी बुलाकर टीनशेड को गिराया गया। तब जाकर आग बुझाने में तेजी आयी। चार घंटे से अधिक आग की लपटे उठती रही। इसके अलावा आरा मशीन परिसर में खड़ी बाइक भी जलने लगी और टंकी फटने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आये। उधर आग का विकरात रूप देखते हुए कई दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया। करीब बारह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मुख्य अग्निशम अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि कुल 11 दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में बारह से अधिक घंटे लगा। 

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल