समाधान दिवस में मामले आए 36 निस्तारण 4
On
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। सम्पूर्ण समाधान दिवस पारिजात सभागार सिरौलीगौसपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत सांई की अध्यक्षता एंव तहसीलदार वैशाली अहलावत के संयोजन में हुआ जिसमे कुल 36 प्रार्थना पत्र आये 4 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण भी किया गया है।सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आयी हुयीं शिकायतों का गुणवक्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि समय से शिकायतों का निस्तारण किया जाय। ताकि फरियादियों को तहसील के चक्कर न काटने पड़े।दिवस में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, बीडीओ मोनिका पाठक,सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सन्तोष सिंह, राम गोपाल एसडीओ विद्युत,अर्चना वर्मा आनन्द कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत, अवधेश कुमार राजस्व निरीक्षक,हिमांशू वर्मा शुभेन्द्र अवस्थी, अजय रावत, आदि उपस्थित रहे।
Tags: Barabanki
About The Author
Latest News
मरीज का इलाज होना ज्यादा जरूरी, उसके पास पैसे हैं नहीं हैं ये जरूरी नहीं : डाॅ. त्यागी
09 Sep 2024 10:23:48
डाॅ बीपी त्यागी के द्वारा जेल में कैदियों का इलाज निशुल्क किया गया, ऐसे जज़्बे और जुनून की सराहना होना...