विदेशी सहित विभिन्न ब्रांड की मदिरा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार  

( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।

विदेशी सहित विभिन्न ब्रांड की मदिरा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार  

थाना कौशाम्बी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 302 पव्वे विदेशी शराब,139 कैन बीयर, 216 पव्वे देशी शराब व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद। मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 3 अभियुक्त जिनमें सौरभ पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मकान नम्बर 1403 बी डीडीए फ्लैट गाजीपुर थाना गाजीपुर दिल्ली उम्र करीब 32 वर्ष 2. सुमित सिह पुत्र रामसिह निवासी मकान नम्बर 212 प्रथम तल सैक्टर 3- बैशाली थाना कौशाम्बी गाजियाबाद उम्र करीब 23 वर्ष 3, अमित प्रताप सिंह पुत्र लालजी सिंह निवासी मकान नम्बर 9 खेड़ा देवत के पास भोवापुर कौशाम्बी थाना कौशाम्बी गाजियाबाद मूल निवासी गांव बालामऊ थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष आनन्द विहार बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 302 पव्वे विदेशी मदिरा हरियाणा दिल्ली मार्का व विभिन्न ब्रांड की 139 कैन बीयर व 216 पव्वे देशी शराब व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद। अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त सौरभ पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मकान नम्बर 1403 बी डीडीए फ्लैट गाजीपुर थाना गाजीपुर दिल्ली उम्र करीब 32 वर्ष व सुमित सिह पुत्र रामसिह निवासी मकान नम्बर 212 प्रथम तल सैक्टर 3 बैशाली थाना कौशाम्बी गाजियाबाद उम्र करीब 23 वर्ष अमित प्रताप सिह पुत्र लालजी सिंह निवासी मकान नम्बर 9 खेड़ा देवल के पास भोवापुर कौशाम्बी थाना कौशाम्बी गाजियाबाद मूल निवासी गांव बालामऊ थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष

बरामदगी का विवरण इस प्रकार है,

302 पव्वे विदेशी मदिरा हरियाणा / दिल्ली मार्का व विभिन्न ब्रांड की 139 कैन बीयर 216 पव्वे देशी शराब के साथ घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी टीवीएस जूपिटर, अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने में आबकारी विभाग टीम/थाना कौशाम्बी पुलिस के अथक प्रयास रहे हैं।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति
योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूरी...