भारतीय टीम को लगा झटका, ICC टेस्ट रैंकिंग में छिन गया नंबर-1 का ताज
इंग्लैंड के खिलाफ फिर से नंबर-1 की कुर्सी हासिल करने का भारत को मिलेगा मौका
केप टाउन टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत के बाद भी भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। आईसीसी की तरफ से इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद जारी की गई लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी को गंवाना पड़ा है। इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम 118 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज थी, लेकिन पहले मुकाबले में मिली हार के चलते टीम इंडिया को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा। अब भारतीय टीम 117 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं रैंकिंग में अब पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कब्जा हो गया है जो इस समय पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और पहले 2 मुकाबलों को अपने नाम करने के साथ इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर चुकी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिर्फ 1 रेटिंग अंक का अंतर
आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट टीम रैंकिंग में भारत टीम जहां अब 117 रेटिंग्स अंकों के साथ दूसरे स्थान पर तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग्स अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले दोनों ही टीमों के रेटिंग्स अंक बराबर थे लेकिन दशमलव में भारत के रेंटिग्स अंक अधिक होने से वह पहले स्थान पर काबिज था। इस रैंकिंग में अन्य टीमों की स्थिति को देखा जाए तो उसमें भारत के खिलाफ सीरीज बराबरी पर खत्म करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम 106 रेटिंग्स अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड तीसरे स्थान पर काबिज है जबकि पाकिस्तान की टीम 92 रेटिंग्स अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत को भले ही रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी को गंवाना पड़ा, लेकिन टीम इंडिया के पास इस महीने के आखिर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इस ताज को हासिल करने का मौका होगा। भारतीय टीम को अब अपना अगला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के मैदान पर खेलना है।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।