सालभर में 75 फीसदी से अधिक उपस्थिति पर ही छात्र -छात्राएं वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे
धमतरी।कालेज परीक्षा का आनलाइन फार्म भरने के बाद अब छात्र-छात्राओं को इसे जमा करने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है, हालांकि कालेज प्रशासन द्वारा कालेज परिसर में चार काउंटर बनाए गए हैं लेकिन एक साथ-साथ छात्र-छात्राओं के आने से कई बार भीड़ की स्थिति भी बन जाती है। इस साल रविवि द्वारा मुख्य परीक्षा को लेकर निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राएं ही वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इससे नियमित कालेज नहीं आने वाले छात्रों की मुसीबत बढ़ सकती है। इसे लेकर ऐसे छात्र चिंतित नजर आ रहे हैं। जिले में शासकीय कालेज का टोटा है। यही वजह है कि हर साल यहां प्रवेश लेने छात्र- छात्राओं में होड़ मची रहती है। सीमित सीट होने से हजारों छात्र-छात्राओं को प्रवेश से वंचित होना पड़ता है। जिन छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलता है उनके चेहरे खिले हुए रहते हैं। लेकिन कुछ छात्र बीच में ही अचानक कालेज आना बंद कर देते हैं। इससे उनकी उपस्थिति बहुत कम रहती है। ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए शिकंजा कसने एक निर्देश रविवि द्वारा जारी की गई है। इसमें स्पष्ट उल्लेख है कि कालेज में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी सालभर में 75 फीसदी से अधिक उपस्थिति है वे ही वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
साथ ही शासकीय पीजी कालेज, शासकीय कन्या कालेज सहित जिले के अन्य कालेज के छात्र-छात्राएं इन दिनों मुख्य परीक्षा में शामिल होने आनलाइन आवेदन कर रहे हैं। फार्म जमा करने की आज अंतिम तिथि है। इसलिए इसके लिए भी छात्र-छात्राओं को मशक्कत करनी पड़ रही है। पीजी कालेज प्राचार्य डा श्रीदेवी चौबे ने बताया कि रविवि से दिशा-निर्देश आया है। इसके तहत 75 फीसदी उपस्थिति वाले छात्र- छात्राएं ही वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। कालेज में आवेदन के बाद कालेज में हार्डकापी जमा के लिए अलग-अलग चार काउंटर बनाए गए हैं, ताकि छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो।