विधायिका के प्रयास से होगा बदौसा-पौहार मार्ग का निर्माण

विधायिका के प्रयास से होगा बदौसा-पौहार मार्ग का निर्माण

बांदा। बदौसा-पौहार मार्ग की खस्ता हालत मे शीघ्र ही सुधार होने वाला है। इसके लिए शासन ने 40 करोड़ 12 लाख 94 हजार रुपये की धनराशि निर्गत कर दी है। इसे क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा के प्रयासों के परिणाम के रूप मे देखा जा रहा है। बदौसा क्षेत्र के व्यस्ततम मार्गों में शामिल बदौसा-पौहार जो आगे अतर्रा-ओरन मार्ग से होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। अबइस मार्ग का चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 10 करोड़ 03 लाख 23 हजार रुपये पहली किश्त के रूप में जारी कर दिए गए हैं। इस मार्ग के बन जाने से लोगों को बबेरू, ओरन, बिसंडा, कमासिन के रास्ते फतेहपुर, कानपुर, लखनऊ, राजापुर, कौशांबी व प्रयागराज इत्यादि जगहों पर आवागमन की सुविधा आसान हो जाएगी। क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर सड़क निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया था जिसके बाद शासन ने  विधायक की मांग को देखते हुए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर सड़क निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है। बताते चलें कि यह मार्ग अब सिंगल लेन की जगह टू लेन मार्ग पर तब्दील होगी। तकरीबन 14 किलोमीटर के इस मार्ग में लगभग दो दर्जन गांव व इससे अधिक मजरे शामिल हैं।

Tags: Banda

About The Author