पुत्र से दीक्षा पाकर जैन साधु का ग्रह नगर में मंगल प्रवेश

पुत्र से दीक्षा पाकर जैन साधु का ग्रह नगर में मंगल प्रवेश

इटावा। सकल दिगम्बर जैन समाज के लिये गुरुवार गौरव का दिन रहा। नगर के लालपुरा निवासी आनन्द जैन बाबा जैन तीर्थ सम्मेद शिखर में अपने ग्रहस्थ अवस्था के पुत्र रहे जैन आचार्य प्रमुख सागर महाराज से छुल्लक दीक्षा पाकर पहली वार अपने ग्रह नगर में जैन साधु परमानंद सागर के रूप में पहुँचे। जैन समाज के अध्यक्ष संजीव जैन संजू व विश्व जैन संग़ठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने संयुक्त रूप से बताया साधु दीक्षा पाने से पूर्व के नाम आनन्द जैन बाबा एवं मनीष जैन जोकि अब परमानंद सागर एवं प्रगुण सागर महाराज के रूप में पहुँचे तब सकल जैन समाज ने इकट्ठा होकर उनका ग्रह नगर में स्वागत कर गाजे बाजे से भव्य मंगल प्रवेश शोरवाल स्कूल से जैन मंदिर लालपुरा में कराया। मंगल प्रवेश के दौरान दोनों साधुओ के साथ अन्य पाँच साधु का भी प्रवेश हुआ। इस दौरान बोनू जैन, सुशील जैन, मन्नू जैन, वैभव जैन, अरविन्द जैन, नवीन जैन, पूजा जैन, सोनी जैन, पिंटू जैन मौजूद रहे।

Tags: Etawah

About The Author