आजाद के खिलाफ धरने पर बैठे विकास भवन के कर्मी
अभद्रता का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग पर अड़े
सीडीओ की शिकायत पर शहर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। ग्राम्य विकास मिनिस्टीरीयल एसोसिएशन ने गुरूवार को विकास भवन के सामने तथाकथित नेता जाहिद उर्फ आजाद पुत्र इलियास निवासी ग्राम पंचायत गोछा पोस्ट देवकली तारन विकास खण्ड सठियांव के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरने शुरू कर दिया। कर्मियों ने आरोप लगाया कि जाहिद उर्फ आजाद द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान डालने, शासकीय अभिलेखों को क्षति पहुँचाने एवं शासकीय कर्मचारी को माँ-बहन की गाली देने एवं मारने की धमकी देने की धमकी दी गयी।
जिला विकास कार्यालय में वरिष्ठ सहायक पद तैनात सुभाष मौर्य पुत्र बालचन्द ने बताया कि उनके द्वारा समूह ‘ग’ कार्मिको से सम्बन्धित स्थापना कार्य देखा जाता है। विकास भवन के प्रथम तल पर कक्ष संख्या-109 में उनका कार्यालय है। जिसमें बैठकर वह अपना शासकीय कार्य करते हैं। 3 जनवरी को लगभग सायं 5 बजे जाहिद उर्फ आजाद अपने एक सहयोगी के साथ मेरे कक्ष में आये और ओमप्रकाश ग्राम विकास अधिकारी जो लगभग 10 वर्ष पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं, के पत्रावली के अभिलेखों की छायाप्रतियाँ उपलब्ध कराने हेतु कहा गया, जिसे मेरे द्वारा देने से इंकार कर दिया गया।
इंकार करने पर जाहिद उर्फ आजाद द्वारा मेज पर रखी गयी पत्रावलियों को फाड़ने का प्रयास किया गया। जब मेरे द्वारा इसका विरोध किया गया तो उनके द्वारा मुझे माँ-बहन की गाली देते हुए धमकी दी गयी कि विकास भवन के बाहर निकलों अभी तुम्हे मारकर तुम्हारा गाल लाल कर देते है। उस समय मौके पर वीरेन्द्र चौहान चतुर्थ श्रेणी, रोहित राम, सफाई कर्मी एवं श्री प्रमोद राम सफाई कर्मी आदि मौके पर मौजूद थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने शहर कोतवाली को जाहिद उर्फ आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र लिखा। शहर कोतवाली द्वारा जाहिद उर्फ आजाद के खिलाफ धारा 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।