युवक ने दी जान से मारने की धमकी
चोकी इंचार्ज ने मामूली घटना देखकर किया किनारा
14 साल के बच्चे को बीच बाजार युवक ने मारे थप्पड, तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं सूबे के कप्तान सहाब जहा छोटी छोटी घटनाओं को नहीं करते नजर अंदाज, वही इंस्पेक्टर नहीं ले रहे है सीख
सहारनपुर! थाना सदर बाजार कोतवाली के अंतर्गत कोर्ट रोड पर गौरव उम्र 14 साल का लड़का कोर्ट रोड पर कमल कम्युनिकेशन पर मोबाइल repairing का कार्य सीख रहा है बराबर वाली दुकान पर काम करने वाला मनीष उर्फ गोल्ड हमेशा ग्राहकों व लोगो से झगड़ा करता रहता है बोर्ड लगाने के विवाद पर मनीष ने 14 साल के गौरव पर मार पीट कर दी, उससे पहेले भी मनीष ने कई बार बच्चे के साथ मारपीट की है,और जान से मारने की धमकी दी है दुकान स्वामी कर्ण ने सदर बाजार कोतवाली में तहरीर देकर मनीष उर्फ गोल्डी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की, लकिन 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई नहीं की गई।