फर्रुखाबाद सदर विधायक सुनील दत्त ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
On
फर्रुखाबाद ।नववर्ष की शुरुआत विधायक फर्रुखाबाद मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए। तत्पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथसे भेंटकर उन्हें फर्रुखाबाद में गंगा जी के तट पर चलने वाले श्री रामनगरिया मेले के 25 जनवरी 2024 को उद्घाटन का निवेदन/निमंत्रण भी दिया । ज्ञातव्य हो की यह मेला विगत कई वर्षों से आयोजित होता रहा है जिसमे कई जनपदों से आए साधु संत महात्मा,श्रद्धालुजन पूरे एक माह तक गंगा तट पर आश्रम बनाकर या राउटी लगाकर कल्पवास करते हैं तथा पूजापाठ भजन कीर्तन सत्संग करते है।
मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मुख्यमंत्री जी से यह भी आग्रह किया की जिला कारागार फतेहगढ़ के बंदियों ने अपने पुराने कंबलों को जोड़कर भगवा रंग के कंबल यानी "काउकोट" तैयार किए है जिसे पहनकर गोवंश सर्दी से सुरक्षित रह सकें।मुख्यमंत्री जी से वे "काउकोट" उन गौमाताओं को समर्पित करने का भी आग्रह भी किया तथा उस काउकोट सैंपल भी भेंट किया । ज्ञातव्य हो की बंदियों के इस सरहनिया प्रयास की चर्चा मोदी जी अपनी मन की बात में भी कर चुके है।विधायक ने भोलेपुर के तैयार खड़े फ्लाईओवर और पुलिस लाइन फतेगढ़ के ट्रांजिट हास्टल के लोकार्पण करने हेतु भी पत्र सौंपा।
फतेगढ जिला कारागार फूड ग्रेडिंग में यानी भोजन की गुणवत्ता में उत्तर प्रदेश में नंबर एक आई है और इसे 5 स्टार ग्रेडिंग मिली है जिसके लिए महामहिम राज्यपाल ने जेल अधीक्षक को पुरुष्कृत भी किया है और साथ ही आई एस ओ रैंकिंग में देश में नंबर 1 आई है। साथ ही आज वहां बंदियों द्वारा कौशल विकास के कई कार्य किए जा रहे है, एल ई डी बल्ब्स बन रहे है और ओ डी ओ पी के तहत शालें भी।मेजर ने मुख्यमंत्री जी से बंदियों के साथ एक सहभोज का भी आग्रह किया।22 जनवरी को जब श्री राम नगरी अयोध्या समूची राममय हो रही है तो श्री रामनगरिया मेला में भी इस बार एक नई ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है ।
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 05:05:44
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
टिप्पणियां