पूर्व विवाद को लेकर मारपीट में तीन हुए घायल

कोचस (रोहतास) थाना क्षेत्र के बहोरनापुर गांव में चोरी का आरोप लगाकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें दो महिला समेत एक पुरुष घायल हो गए। घायल को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां घायल शबेरी खातून पिता रोजा आलम व मजिद आलम का उपचार किया गया। घायल की माता अंबिया खातून ने बताया कि हमारे पड़ोसियों के द्वारा देर रात खलिहान से दस बोरे से अधिक की धान चोरी कर ली गई थी तभी हम लोगों ने इस की शिकायत को लेकर चोरी करने वालो के घर पहुंचे तो उन लोगों ने लाठी डंडों से पिटाई कर घायल कर दिया, जिसमें सबेरी खातून व मजीद आलम बुरी तरह घायल हो गए। वही पीएससी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी राहुल कुमार ने सभी का उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया ।
Tags:

About The Author

Related Posts