सांड ने ले ली 3 बेटियों के बाप की जान, अब कमाने वाला कोई नही

सांड ने ले ली 3 बेटियों के बाप की जान, अब कमाने वाला कोई नही

कानपुर। कानपुर में सांड ने तीन बेटियां के बाप को तीन बार उठाकर पटक दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान फल विक्रेता की मौत हो गई। मृतक कचहरी के पास फल का ठेला लगाता था। 21 दिसंबर को घटना हुई थी।

कानपुर में सांड के हमलों से लोगों में दहशत है। कचहरी के पास 21 दिसंबर को सांड ने फल विक्रेता को तीन बार पटका। उसे हैलट में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर के लिये कमाने वाला अकेला था। पिछले साल सांड़ के हमलों में आठ से ज्यादा लोग जान गवां चुके हैं।

मूलरूप से उन्नाव जिले के औरास थानाक्षेत्र के अजगांव निवासी गुड्डन कश्यप (36) कोतवाली के बाबा घाट पर रहकर कचहरी के पास फल का ठेला लगाते थे। परिवार में पत्नी सोनी और तीन बेटियां हैं। 

बड़े भाई कमलेश ने बताया कि गुड्डन पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। 21 दिसंबर को कचहरी के पास गुड्डन को सांड ने पटक दिया था। पैंट की बेल्ट में सींग फंसने के कारण तीन बार पटका। आसपास के लोगों ने सांड को खदेड़ा

परिजनों ने पहले उर्सला और बाद में हैलट में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई। गुड्डन की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने भगवतदास घाट पर गुड्डन का अंतिम संस्कार कर दिया।
 
पहले हुईं की कुछ घटनाएं
- जुलाई में बकौली गांव में सांड़ के पटकने से रामकुमार दुबे की मौत हो गई थी।
- रेलबाजार ललाके में बुजुर्ग इकलाख को सांड ने पटक कर मारा डाला।
- महाराजपुर के फुफवार सुई थोक में खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान जागेश्वर को सांड ने हमलाकर मार डाला।

Tags: kanpur Sand

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल