छात्र ने फीस के पैसे से बांट दिया गरीबों में कंबल

छात्र ने फीस के पैसे से बांट दिया गरीबों में कंबल

चंदौली। गरीबों की सेवा का भाव कही व्यर्थ नहीं जाता। जी हां कुछ ऐसा ही कर दिखाने का जज्बा एक होनहार नवयुग छात्र ने किया। जनपद में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में गरीबों और बेसहारों के लिए करुणा का भाव मन में जाग उठना स्वाभाविक है। लेकिन आश्चर्य तब होता है जब कुछ अप्रत्याशित आंखों के सामने से गुजर जाए।

दरअसल बड़ा ही दिलचस्प और सुखद मामला है चंदौली जनपद के बथावर गांव का जहां एक छात्र ने अपने फीस के पैसे से कंबल खरीदा और गरीबों में बांट दिया। बता दे की बथावर गांव के रहने वाले छात्र आयुष कुमार यादव ने अपने कोचिंग के फीस के पैसे से कंबल खरीद कर गरीब बेसहारा लोगों को ठंड से बचाव का सुरक्षा कवच प्रदान किया। दरअसल आयुष सकलडीहा इंटर कॉलेज में ग्यारहवीं का छात्र है और एक निजी कोचिंग में पढ़ता है।

आयुष के दादा राम अवतार यादव फौज से सेवानिवृत है। और आयुष के पिता जितेंद्र यादव गांव में उद्योग करते हैं। पारिवारिक परवरिश कहें या संस्कार कहें गरीबों के प्रति करुणा का भाव, आयुष को घर से  फीस के लिए पैसे दिए गए लेकिन वे बाजार जाकर उन पैसों से कंबल खरीद लिया और घर पर लाकर छुपा कर रख दिया। सोमवार को गरीब बेसहारा लोगों को इकट्ठा कर छात्र ने अपने हाथों से कंबल बाटकर पैर छुए और आशीर्वाद लिया।

इसके बाबत जब उससे बात की गई तो छात्र ने कहा कि विद्यालय जाते समय उसने देखा कि हम गाड़ी से जा रहे हैं फिर भी ठंड लग रही है और कुछ लोग जो  ठंड में कपड़ों के अभाव में ठिठुर रहे थे तो हमने सोचा कि क्यों ना हम फीस के पैसे से ही इनके लिए कपड़े खरीद देIMG-20240102-WA0088 जिससे इन्हें ठंड ना लगे। इसलिए घर से जो फीस के पैसे मिले थे उन्हीं से बाजार से कंबल खरीद लाया और गरीबों को देकर उनसे आशीर्वाद लिया है। मुझे कंबल देते हुए बड़ी खुशी महसूस हुई। वही छात्र से कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति
योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूरी...