मसगांव में दो दिवसीय विराट अंतर राज्यीय दंगल का हुआ समापन
पहलवानो के हाथ मिलवाते मुख्य अतिथि
हमीरपुुर। मुस्करा विकासखंड के क्षेत्र ग्राम पंचायत मसगांव में अमर शहीदों की पुण्य स्मृति में चल रहे सात दिवसीय मेला महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय विराट दंगल के अंतिम दिवस नामी-गिरामी पहलवानों ने अपने अपने दांव पेंच दिखाकर दर्शको की जमकर वाह-वाही लूटी। वहीं दंगल में पागल बाबा पहलवान अयोध्या एवं रोहित पहलवान हरियाणा के बीच रोमांचक कुश्ती हुयी। जिसमें पागल बाबा पहलवान हनुमान गढ़ी अयोध्या विजयी हुये।दंगल का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पप्पू सिंह उर्फ दिनेश सिंह ने अंकित पहलवान हरियाणा और वीरु पहलवान दिल्ली का हाथ मिलवा कर किया।
जिसमें अंकित पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पटकनी देकर चारों खाने चित्त कर दिया। वही नितिन पहलवान मथुरा ने दिलीप उन्नाव को, तूफान सिंह ने विकास इटावा को, दिलीप पटियाला ने विपिन यादव उन्नाव को एवं अरुण हाथरस ने शाहरुख खान फिरोजाबाद को पराजित कर विजयी घोषित हुए। वहीं बादल लखनऊ-आकाश खड़ेही लोधन, राहुल धनोरी-सचिन इटावा, ओमवीर कानपुर-विश्वजीत उन्नाव, दीपक इमलिया-रवि अलीगढ़ की कुश्तीया बराबरी पर छूटी। दंगल में महिला पहलवान पूनम फौगाट हरियाणा ने अपने प्रतिद्वंद्वी पुरुष पहलवान अनिल भोपाल को पराजित कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
दंगल कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान कमलेश कुशवाहा ने अतिथियों का स्वागत कर विजय पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, दंगल में प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि अरविंद राजपूत मुखिया ब्लांक प्रमुख गोहान्ड, जिला पंचायत सदस्य करन सिंह राजपूत दद्दू, भारत भूषण फौजी जिला अध्यक्ष कुशवाहा महासभा, रज्जू कुशवाहा प्रदेश सचिव, बच्चा लाल प्रधान कैमोखर, शत्रुघन प्रधान प्रतिनिधि चिल्ली, देवबचन यादव प्रधान शिवनी मौजूद रहे। दंगल एवं मेला के आयोजक पूर्व प्रधान राजेश कुशवाहा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा बताया कि अगले दिन बुंदेलखंड स्तरीय दिवारी प्रतियोगिता का आयोजन दिन में किया जाएगा एवं तीन दिवसीय रामलीला का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।