नव वर्ष के अवसर बालक बालिका व दत्तक गृह में बांटी गई मिठाईयां दी शुभकामनाएं

  नव वर्ष के अवसर बालक बालिका व दत्तक गृह में बांटी गई मिठाईयां दी शुभकामनाएं

 मधुबनी । जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण परिवेश में सोमवार को अंग्रेजी कैलेंडर नव वर्ष दिवस पर उत्साहपूर्ण वातावरण दृष्टव्य रहा।राजनगर स्टेट परिसर में लोगों का गेट टूगेडर कार्यक्रम आयोजित हुई। मुख्यालय के राममंदिर में पं फुलकान्त के संयोजन में अष्टयाम संकीर्तन प्रारम्भ हुई। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने जिला वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अधीनस्थ पदाधिकारियों सहित जिला वासियों को सुख समृढता की संदेश दिया।डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने डीएम को भेंट कर शुभकामना प्रकट किया।

अपर समाहर्ता नरेश झा के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों व कर्मियों ने डीएम अरविन्द कुमार वर्मा से उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दिया।डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश पर सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा आशीष अमन ने सोमवार पहली जनवरी को बाल गृह बालिका गृह व विशिष्ट दत्तक गृह में पहुंचकर बच्चों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने एक स्वर से कहा हैप्पी न्यू ईयर। 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां