मोदी की गारंटी का मतलब गरीब के चेहरे पर खुशी: सांसद विनोद सोनकर
कुण्डा प्रतापगढ़। केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार ने गांव,गरीब, किसान, युवाओं के लिए अनेकों कार्य किये है। आज ऐसा कोई घर नही बचा है। जहाँ पर सरकार की योजना न पहुंची हो। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गारण्टी की गाड़ी भेजी है।
जो प्रत्येक गांवो में जा रही है। जिन लोगों को सरकार की योजना मिल गई उन्हें बधाई । जिन लोगों को अभी भी सरकार की योजनाएं न मिल पाई हो ऐसे लोगों को सरकार की योजना देने की गारण्टी गाड़ी गांव आई है। इस समय देश मे सिर्फ मोदी की ही गारण्टी चल रही है।
मोदी की गारण्टी मतलब गरीब के चेहरे पर मुस्कान। उक्त बातें सोमवार को क्षेत्र के चकादर अली में विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी की गारण्टी गाड़ी चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद कौशाम्बी, संसदीय आचार समिति लोकसभा के सभापति, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के प्रभारी विनोद सोनकर ने उपस्थित जन समूह के बीच कही।
सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि मोदी की गारण्टी गाड़ी को क्षेत्र में अपार समर्थन मिल रहा है। 2014 के पहले कुण्डा की सड़के चलने लायक नही थी। आज क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़क बन गई है। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। दुअर नदी में तीन पुल मेरे प्रस्ताव पर बनाये गए ।
बकुलाही नदी में 12 पुल बनाया गया। लोनी नदी में एक पुल का प्रस्ताव भेजा गया। उसका भी टेंडर हो गया। करेंटी में 250 करोड़ से गंगा में दुर्गा भाभी सेतु बनाया गया। उज्ज्वला योजना से अभी तक जिनका गैस कनेक्शन नही है। उन्हें निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।
जर्जर बिजली के तार मेरे प्रस्ताव पर आए केन्द्र सरकार से आए बजट से बदला जा रहा है। विद्युतीकरण से सभी मजरों को जोड़ा गया। 2024 तक हर घर को नल से शुद्ध जल मिलना प्रारम्भ हो जायेगा। यह सब सम्भव हुआ आपके एक वोट की ताकत से। कश्मीर से धारा 370 खत्म हुई। राम मन्दिर बनकर तैयार हो गया। 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने घर में आ रहे है।
आज कुण्डा बाबागंज की तस्वीर बदल रही है। विकास का रथ रुकने वाला नही है। इसके बाद आलापुर , सुनियावां में मोदी की गारण्टी गाड़ी के साथ चौपाल कार्यक्रम में सांसद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। धान क्रय केन्द्र आलापुर का औचक निरीक्षण सांसद विनोद सोनकर ने किया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, कमलेश सोनकर, सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय,मानिकपुर चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिम्पू,सन्तोष तिवारी, गोलू शुक्ल, गौरव शुक्ल, खण्ड विकास अधिकारी कालाकांकर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष शुक्ल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।