आग ताप रहे महिला व पुरुष को कार ने रौंदा, मौत
मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
- मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर भेजा
लखनऊ। राजधानी के थाना मोहनलालगंज में आग ताप रहे महिला व पुरुष को एक कार ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं एक साथ दो मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया।
सुजीत पुत्र रामनरेश निवासी-मस्तीपुर ने थाना मोहनलालगंज पर सूचना दिया कि सोमवार की सुबह समय करीब सात बजे वादी का मां राघुरा उम्र करीब 62 वर्ष व एक अन्य व्यक्ति जगदीश रावत उम्र करीब 32 वर्ष अनन्त हॉस्पिटल कनकहा के पास आग जला कर बैठे थे। तभी रायबरेली की तरफ से आ रही गाड़ी के चालक अज्ञात द्वारा गाड़ी को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर वादी का माता व जगदीश रावत को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे उन दोनों की मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही पजिनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।