दो दिवसीय संगीतमयी सांई कथा में हुआ छप्पनभोग व विशाल भण्डारे का आयोजन
बस्ती - कम्पनी बाग स्थित एक मैरेज हाल में दो दिवसीय संगीतमयी सांई कथा का आयोजन किया गया। सांई कृपा संस्थान की ओर से सर्वधर्म समभाव पर आधारित कार्यक्रम में भीषण ठंड के बावजूद भक्तों की भारी भीड़ी इकट्ठा हुई। प्रख्यात कथा वाचक उमाशंकर महराज द्वारा अमृत वर्षा के बाद छप्पनभोग व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा के दौरान उमाशंकर जी महराज ने सांई के बाल्यकाल से लेकर देह त्यागने तक की कथा का बड़ा ही सुन्दर वर्णन किया। उन्होने कहा बाबा के उपदेश हर देश काल परिस्थिति में प्रासंगिक रहेंगे। उन्होने सामाजिक समरसता की बात की और शांति का उपदेश दिया। इस दौरान सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, राना नागेश प्रताप सिंह, चित्रांश क्लब के अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, ओमधाम मंन्दिर परिवार, आशीष श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को भव्यता के साथ सम्पन्न कराने में सांई कृना संस्थान के संतकुमार नंदन, प्रकाशचन्द्र श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, तरूण श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, रेखा चित्रगुप्त, राजेश चित्रगुप्त, मंजुल ज्योति वर्मा, सीमा श्रीवास्तव, अंजू श्रीवास्तव मंजू श्रीवास्तव आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।