श्यामसुंदर ने लगाया स्वर्ण पर निशाना
बीकानेर। पटियाला में आयोजित राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर के पैरालंपिक खिलाड़ी श्यामसुंदर स्वामी ने स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया। श्यामसुंदर के बेहतरीन प्रदर्शन से राजस्थान पैरा टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि राजस्थान कम्पाउन्ड टीम में श्यामसुंदर स्वामी और प्रेम कुमावत के दमदार प्रदर्शन से राजस्थान को गोल्ड मेडल मिला। जोशी ने बताया कि श्याम सुंदर में व्यक्तिगत स्पर्धा कांस्य पदक अपने नाम किया। 28 से 30 दिसंबर तक पटियाला में आयोजित राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान की इंडियन राउंड टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। बीकानेर के सुरेंद्र कुमार के प्रदर्शन से राजस्थान के इंडियन राउंड टीम में गोल्ड मेडल अपने नाम किया वहीं सुरेंद्र कुमार ने व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में स्वर्ण पदक हासिल किया जोशी ने बताया कि श्याम सुंदर लगातार पांचवें नेशनल में श्याम सुंदर स्वर्ण पदक विजेता रहने में कामयाब हुए। गौरतलब है कि श्याम सुंदर 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भारत को कोटा दिलवा चुके हैं अगले महीने आयोजित होने वाली ओलंपिक के लिए आयोजित होने वाली पहली ट्राइल में श्याम सुंदर हिस्सा लेंगे।