अनुसूचित जाति छात्रों की पिटाई का मामला
विधायक की पहल पर जीआरपी प्रभारी समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज
चित्रकूट। अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ मारपीट के मामले में जीआरपी थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित छात्र के पिता सुरेश कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ। ज्ञात है कि 24 दिसम्बर को मप्र के नयागांव थाना क्षेत्र के छीरपुरवा के ओमनारायण पुत्र शिवनरेश व ओमप्रकाश पुत्र सुरेश व धनराज वर्मा पुत्र स्व रामस्वरुप को जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकडकर बेरहमी से पिटाई की थी। पिटाई से एक छात्र के कान के पर्दे फट गये थे। नाजुक दशा में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में सपा विधायक अनिल प्रधान, जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती व बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा आदि ने गहरा रोष जताया था। विधायक अनिल प्रधान ने उच्चाधिकारियों से बातकर अनुसूचित जाति के छात्रों को न्याय दिलाने को कहा था। इस पर उच्चाधिकारियों की पहल पर पीडित छात्र के पिता सुरेश की तहरीर पर जीआरपी थाना प्रभारी त्रिपुरारी कौशिक समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया है।