पूर्व क्रिकेटर  कपिलदेव व मदन लाल ने चिकित्सक मोहम्मद सलीम को किया

लालगंज/रायबरेली।  कस्बे के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक मोहम्मद सलीम को अंतरराष्ट्रीय होम्यो रिवोल्यूशन कॉन्फ्रेंस में पूर्व क्रिकेटर कप्तान कपिलदेव, मदन लाल ने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में विकलांगता , ब्रेन ट्यूमर , ब्रेन हेमरेज पैरालाइसिस स्पाइन के रोगियों पर किए गए बेहतरीन शोध कार्य के लिए दिया गया है। इस अवसर पर देश विदेश के 2500 प्रसिद्ध डॉक्टर के साथ साथ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक , पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा राज्य सभा सांसद, आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा (दयालू), केन्द्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, आई पी एस नवनीत सिकेरा, कवि कुमार विश्वास, कवि डा. हरिओम पंवार, बालीवुड सिंगर कैलाश खेर, रूस के राजनयिक,के अतिरिक्त अन्य देश विदेश के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं।
 
इस अवसर पर डा. सलीम को  फाउंडेशन के चेयर मैन मनोज दिवेदी , चेयर मैन लालगंज सरिता गुप्ता, डा.रफत आलम, डा शिब्ली मजहर, डा बी एन सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह, निजामुद्दीन, डा.राजीव सिंह, मो.रियाज़, डा.करीम, बधाई देते हुए खुशी व्यक्त किया है।चिकित्सक मोहम्मद करीम को गैस्ट्रो लीवर के रोगियों पर आयुर्वेद यूनानी चिकित्सा पद्धति से बेहतर उपचार करने पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में आयुष मंत्री  दया शंकर मिश्रा दयालु ने लालगंज के युवा चिकित्सक  को सम्मानित किया हैं। डा. करीम को सम्मानित किए जाने पर हाजी अब्दुल सत्तार, अब्दुल अज़ीज़, डा. मो. फिरोज, डा. निजामुद्दीन, डा. अजय कृष्णा सिंह, डा. मो. सलीम और अनेक गणमान्य लोगों ने डा. करीम को  बधाई दी है।
 

About The Author