कल विवेकानंद अस्पताल में लगेगा नि:शुल्क आयुष शिविर
आयुष की चारों विधाओं में मरीजों को मिलेगी उपचार सुविधा
By Harshit
On
लखनऊ। विवेकानन्द अस्पताल में नि:शुल्क एक दिवसीय आयुष शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें मरीजों को आयुष की चारों विधाओं में उपचार प्रदान किया जायेगा। बता दें कि यह शिविर का आयोजन महीने के हर अंतिम शनिवार को किया जा रहा है। यह आयोजन रामकृष्ण मिशन की स्थापना के125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान के आयुष विभाग में परामर्श एवं जागरूकता शिविर का आयोजन प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को आयोजित किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि संस्थान 350 बिस्तरों वाला एक एनएबीएच एवं एनएबीएल मान्यता प्राप्त मल्टी-स्पेशेलिटी अस्पताल है। साथ ही साथ आयुष विभाग द्वारा अस्पताल में आयुर्वेद एवं पंचकर्म, होम्योपैथी, योग एवं नेचुरोपैथी, यूनानी, एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, प्राणिक हीलिंग एवं रेकी द्वारा इलाज किया जा रहा है। शुक्रवार को संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क शिविर में पंजीकरण एवं परामर्श के साथ चिकित्सकीय सेवा एवं विभागों द्वारा यथा संभव नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया जायेगा।
शिविर में पंचकर्म चिकित्सा पर 50 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाएगी। यह दवाओं द्वारा रोगी का उपचार करने की एक ऐसी विधि है, जिसमें किसी स्वस्थ व्यक्ति में प्राकृतिक रोग का अनुरूपण करके समान लक्षण उत्पन्न किया जाता है, जिससे रोगग्रस्त व्यक्ति का उपचार किया जा सकता है। यह रोगी के शरीर में ऊर्जा बढ़ाने के साथ-साथ तनाव दर्द और थकान को कम करने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा में ऐसे तमाम जटिल असाध्य रोग जैसे मधुमेह, कैंसर, मोटापा जोड़ों का दर्द, त्वचा संबंधी विकार, मानसिक रोग, पेट एवं पाचन संबंधी, हृदय संबंधी एवं महिलाओं से संबंधित समस्याओं का उपचार आयुष पद्धति से शत् प्रतिशत सफलता के साथ किया जा सकता है।
Tags: lucknow
About The Author
Latest News
करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
08 Sep 2024 00:30:25
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...