योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा: अमित 

 योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा: अमित 

सलेमपुर,देवरिया। विकास खण्ड लार के सहियागढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह ने किया।सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हमारा देश पूरी तरह से विकसित देश के रूप में जाना जाए। इसी उद्देश्य को लेकर संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है। कहा कि यात्रा का उद्देश्य समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को संतृप्त करना है। इस अवसर पर बीडीओ आनन्द प्रकाश व सभी अधिकारियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया।
यात्रा के तहत स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद ,कृषि, जल जीवन मिशन, बैंक एवं स्वंय सहायता समूह, बाल विकास पुष्टाहार विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव कर उसका डेमो दिखाया गया।
 
 
 
 
Tags: Deoria

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां