कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओ ने किया सुंदरकांड पाठ व शर्बत वितरण
रिटायर्ड जज, एडीएम व सीआरओ ने निभाई अतिथि की भूमिका
On
सुल्तानपुर। कलेक्ट्रेट के यूपी44 अधिवक्ता चैंबर के नेतृत्व में बड़े मंगल पर हनुमान जी का पूजन,सुंदर काण्ड पाठ,आरती व हजारो भक्तो को प्रसाद व शरबत वितरित किया गया।
मंगलवार को सुबह आठ बजे से सुंदर काण्ड पाठ व आरती विधिविधान पूर्वक पंडित प्रवीन तिवारी जी ने कराया।जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि रिटायर्ड जिला जज/ बाल पीठ के चेयरमैन आरपी शुक्ल ने शरबत वितरित कर किया।वही विशिष्ठ अतिथि एडीएम वित्त एस सुधाकरन, सीआरओ देवेंद्र सिंह ने भक्तो को शरबत वितरित किया।
11 बजे से दो बजे तक बड़े मंगल के अवसर पर हनुमान जी की कृपा से 1250 भक्तो को प्रसाद व शरबत वितरण एसडीएम दफ्तर के सामने पिलाया गया।यह कार्यक्रम सीनियर अधिवक्ता उमाशंकर पांडेय,अनुराग द्विवेदी पत्रकार,अजय तिवारी एडवोकेट,जेपी पांडेय,नवीन शुक्ल,विजय सिंह,राम सिंह,महेश मुंशी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।इस मौके पर बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय, महासचिव आर्त मणि मिश्र, अरुण उपाध्याय,जितेंद्र मिश्र, अरुण पांडेय, संजीव तिवारी, श्रवण पांडेय, पंकज, पत्रकार नरेंद्र द्विवेदी, अंजनी तिवारी, वरुण मिश्र, शकील अंसारी, ओपी चौधरी समेत सैकड़ो अधिवक्ता, कलेक्ट्रेट स्थित दफ्तरों के पटल प्रभारी, कर्मियों ने शरबत पिया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Apr 2025 23:54:02
सूरत। सूरत से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। शिक्षिका...
टिप्पणियां