लोकसभा नगीना सुरक्षित से बसपा प्रत्याशी होंगे सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट

लोकसभा नगीना सुरक्षित से बसपा प्रत्याशी होंगे सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट

बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी का नगीना विधानसभा क्षेत्र में कृष्ण  बैंक्वेट हॉल में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन  हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार उर्फ पिंटू जिलाध्यक्ष ने  तथा  संचालन  जिला महासचिव नन्द राम प्रजापति ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर शमशुद्दीन राइन  उपस्थित रहे। नगीना सुरक्षित सीट पर पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी रहे सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट की घोषणा की गई सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा ने उन पर भरोसा जताते हुए नगीना लोकसभा सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया है।

उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए उद्योग स्थापना कराएंगे। इससे पहले सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर, बामसेफ, डीएस-4 व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बाबा काशीराम के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने बीएसपी की नीतियों एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पार्टी सुप्रीमो के द्वारा सर्व समाज के लिए किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र नगीना सुरक्षित से सुरेंद्र पाल सिंह को प्रत्याशी घोषित करते हुए भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

इस अवसर पर रणविजय सिंह, नरेश गौतम, विजय सिंह मुख्य मंडल प्रभारी, धनीराम सिंह, महेंद्र सिंह, महेश गौतम मंडल प्रभारी , ब्रह्मपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, तिलक राज बौद्ध, राजवीर सिंह, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार, करतार सिंह, बलकरण सिंह, रवि कुमार, समर सिंह एडवोकेट, कविराज सिंह, अजय पाल सिंह आर एस कोठारी आदि ने विचार व्यक्त करते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती को देश की प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। बिजनौर बहुजन समाज पार्टी की जिला कमेटी के सदस्य ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र नगीना सुरक्षित नूरपुर धामपुर नजीबाबाद नहटौर विधानसभाओं से भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags: Bijnor

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

इस राज्य के कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलेगी 25 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी इस राज्य के कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलेगी 25 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए बुधवार को एक बड़ा फैसला किया है। गुजरात...
इंडियन सुपर लीग में गोवा ने लगाई जीत की हैट्रिक
हॉकी इंडिया ने की जूनियर एशिया कप जीतने पर भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा
अगर चिकित्सकों की उपलब्धता समय पर नही रहेगी तो मरीजों का इलाज कैसे हो सकेगा -डॉ बबिता  चौहान
हेमंत सोरेन सरकार का आज कैबिनेट विस्तार, और कौन बन सकता है मंत्री
ममता कुलकर्णी 25 साल बाद लौटीं भारत, मुंबई में कदम रखते ही हुईं इमोशनल
Panjab: CM मान ने किया ‘निशान-ए-इंकलाब’ प्लाजा का लोकार्पण