बाबा मंशाराम आश्रम में अचानक लगी आग,बामुश्किल किया काबू
On
शामली थाना भवन- क्षेत्र के गांव फूसगढ के आश्रम मे अज्ञात कारणो से लग गई जिसमे हजारो रुपये का सामान जलकर खाक हो गया अचानक लगी आग से ग्रामीणो मे रोष।क्षेत्र के गाँव फुसगढ के मंशाराम आश्रम मे अज्ञात कारणो से गत रात्रि लगभग सवा दस बजे महाराज शेखर गिरी के कमरे मे आग लग गई। लगभग साढे दस बजे के करीब जब महाराज शेखर गिरी आश्रम पहुंचे तो आग लगी देखी। उन्होंने आश्रम से जुडे लोगो और ग्रामीणों को सूचना कर बुलाया।ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर आश्रम में लगी आग पर बामुश्किल काबू पाया।सूचना पर पुलिस रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
आश्रम के महन्त शेखर गिरी ने बताया कि वह लगभग रात्रि साढे दस बजे आश्रम पहुंचे थे उनके कमरे मे आग लगी हुई थी उन्होंने कुछ लोगो को फोन कर बुलाया जिन्होंने आग पर पानी डाल आग को बामुश्किल बुझाया।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।महन्त शेखर गिरी के अनुसार तीस से चालीस हजार का नुकसान हुआ है घटना को लेकर पूर्व प्रधान कवर सिंह ,नरेश कुमार, राजू, पप्पन कुमार, अनिल कुमार, सुशील कुमार, मोहन सिंह आदि ने रोष व्यक्त किया।थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना पर वह स्वयं मौके पर पहुंचे थे महाराज के सोने वाले गद्दे मे आग लगी थी ग्रामीणों द्वारा आग बुझा दी थी फिलहाल कोई तहरीर नही आयी है तहरीर आने पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कारवाई की जायेगी।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां