पुलिस जीप से हुई टक्कर,18 साल के लड़के की मौत
बक्सर: जिले धनसोई तियरा मुख्य सड़क के खरहना गांव की सड़क पर पुलिस वैन के धक्के पुलिस वैन से 18 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. स्थानीय संवाददाता के मुताबिक खरहना पीडीया डेरा निवासी मोतीलाल चौधरी का 18 साल का लड़का बुधन चौधरी खरहना से सामान लेकर घर जा रहा था. उसी दौरान राजपुर की ओर से आ रही पुलिस वैन की चपेट में आ गया.जिसके बाद वो बुरी तरह से घायल हो गया.
ग्रामीणों ने किया घेराव
घटना के बाद वैन में सवार 2 पुलिस वाले लड़के को बाईक पर लेकर अस्पताल पहुंचे.जहां से गंभीर हालत में उसे डाक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय गांव के लोगों ने आनन फानन में पुलिस वैन का पीछा किया.गुस्साए लोगों ने पुलिस वैन को धनसोई की ओर जाते हुए 2 किमी दूर खरहना रोड़ पर घेर लिया.स्थानीय लोगों से घबराकर वाहन खड़ा कर उसमें सवार पुलिस जवान इधर उधर भागने लगे.ग्रामीण ड्राइवर को ढूंढ रहे थे.लोग आरोप लगा रहे थे कि चालक शराब के नशे में था.इसी बीच धनसोई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछली बार भी खरहना गांव सड़क पर दुर्घटना हुई थी, लेकिन मुआवजा अब तक नहीं मिला है. इसके बाद फिर पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को बरगलाया जा रहा है.वहीं लोग यह भी कह रहे थे कि पुलिस ने घायल को अस्पताल के पास ले जाकर छोड़ दिया है और खुद भाग गए. जब तक वरीय पदाधिकारियों के द्वारा मुआवजे का लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक सड़क खाली नहीं किया जाएगा.आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वैन के आगे बाईक खड़ा कर जाम कर दिया और पुलिस वैन के टायर की हवा खोल दी .
टिप्पणियां