रोजगार मेले में 274 में 169 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
अंबेडकर नगर। गुरुवार को विकास खण्ड जलालपुर के परिसर में कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तंगत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में डा० सदानन्द गुप्ता अपर जिलाधिकारी, सुभाष चन्द्र एस०डी०एम० जलालपुर, विशिष्ट अथिति राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, उपायुक्त स्वतःरोजगार/विकास खण्ड अधिकारी जलालपुर और एस०सिद्दीकी जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन उपस्थित रहे। कार्यकम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं बुके देकर अधिकारियों का स्वागत किया गया।कार्यकम का शुभारम्भ एस० सिद्दीकी जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन द्वारा किया गया।
जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थियों को यह अवगत कराया गया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना भारत सरकार की एक महत्वाकाँक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुरुषों के लिए 15 से 35 आयुवर्ग एवं महिलाओं के लिए 15 से 45 आयुवर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवार के युवाओं को निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना तथा आर्थिक दृष्टि से स्वालम्बी बना कर कुशल श्रम शक्ति में सम्मिलित करना है। प्रदेश सरकार द्वारा भी शिक्षित बेरोजगार युवको को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराना है। इसी के तात्कम में आज जनपद अम्बेडकरनगर के विकास खण्ड जलालपुर परिसर में इस रोजगार मेले का आयोजन कराया गया है।
जिसमें 274 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किये और उसमें से 169 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। समन्वयक द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि जनपद में इसी प्रकार से हर एक विकास खण्डों में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। और उस रोजगार मेले में जो प्रशिक्षित लाभार्थी है वो अधिक से अधिक प्रतिभाग करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। कार्यकम के अन्त में मुख्य अथिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इसके उपरान्त उपरान्त जिला कौशल प्रबंधक अम्बेडकरनगर के द्वारा कार्यकम का समापन किया गया।
टिप्पणियां