जनता का निर्णय स्वीकार है : प्रदीप जैन
झाँसी। इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने इस हार को शिरोधार्य करते हुए कहा कि वे जनता के निर्णय को स्वीकारते हैं। पराजय के बावजूद वे हमेशा जनता के सुःख दुःख में शामिल होते आये हैं और आगे भी जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आशा है वे झाँसी और बुंदेलखंड के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्त्ताओं संग मंथन करेंगे कि योजनाओं में कहाँ कमी रह गई जो वे जनता तक अपना संदेश ठीक से नहीं पहुंचा सके। इंडिया गठबंधन के दलों समाजवादी पार्टी और आप के नेताओं व कार्यकर्त्ताओं को भी आत्मीय धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि वे गठबंधन के साथी दलों द्वारा निरन्तर की गई मेहनत व समर्पण के लिए आभारी हैं और उनके साथ हर कदम पर खड़े रहेंगे। इंडिया गठबंधन को देशभर में मिली सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह देशवासियों के कांग्रेस व अन्य सहयोगियों पर जताये गए विश्वास की जीत है और राहुल गाँधी, प्रियंका व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की रणनीति और मेहनत का परिणाम है।
टिप्पणियां