चीनी मिल में टैंक सफाई के दौरान सगे भाई गैस की चपेट में आए, एक की मौत

 चीनी मिल में टैंक सफाई के दौरान सगे भाई गैस की चपेट में आए, एक की मौत

- दूसरे भाई का अस्पताल में इलाज जारी, घटना से गुस्साएं परिजनों का हंगामा काटा

बागपत। जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर चीनी मिल में काम करने वाले सगे भाई मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को शीरे के टैंक में दो सगे भाई गिर गए। इस हादसे में एक भाई की मौत हो गयी है। जबिक दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है। मामले में परिजनों ने हंगामा काटा है।जानकारी के मुताबिक बरवाला गांव के रहने वाले अनुज और राहुल सगे भाई हैं। दोनों मलकपुर चीनी मिल में संविदा पर नौकरी करते हैं। बीती रात दोनों मिल में शीरे के टैंक की सफाई करने उतरे और जहरीली गैस की चपेट में आकर गिर गए। इस हादसे में अनुज की टैंक के अंदर दम घुटने से मौत हो गयी जबकि राहुल की हालत गम्भीर है और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने दोषी लोगों पर कार्रवाई न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है और हंगामा काटा। हंगामे के चलते अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित लोगों से बात कर रहे हैं।

टैंक में बिना जांच के उतारने का आरोप-
अनुज की मौत के खबर सुनकर मौके पर पहुंचे बरवाला के ग्रामीणों ने मिल पर हंगामा कर दिया है। आरोप है कि टैंक के अंदर गैस की जानकारी किए बिना मिल इंजिनियारों ने उनको अंदर सफाई के लिए उतार दिया। यह लापरवाही मिल अधिकारियों की हैं जब तक उन पर कोई कारवाई नहीं हो जाती शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

भाई को बचाने के लिए टैंक में उतर गया राहुल-
टैंक के अंदर जब अनुज का दम घुटने लगा तो उसने सबसे पहले अपने भाई को आवाज दी। अनुज की आवाज सुनकर राहुल भी टैंक में उतर गया। लेकिन गैस ने उसको भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों भाई टैंक में गिर गये। मौक पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने टैंक को काटकर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। जबकि राहुल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Tags: Bagpat

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

यूपी बोर्ड : यश प्रताप ने हाईस्कूल, महक ने इंटरमीडिएट में किया टॉप यूपी बोर्ड : यश प्रताप ने हाईस्कूल, महक ने इंटरमीडिएट में किया टॉप
हाई स्कूल में बालक 86.66 व बालिका 93.87 प्रतिश इण्टर में बालक 76.60 व बालिका 86.37 प्रतिशत हाईस्कूल में 90.11...
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस में 60 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा का शुभारंभ
नैनीताल बैंक ने राज्य के बोर्ड परीक्षा टॉपरों को किया सम्मानित
प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्ज अब आम जनता के लिए उपलब्ध
कार में लगी आग, बाल-बाल बचे लाेग
बांसवाड़ा में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन