रायबरेली में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो को लगी गोली

रायबरेली। जनपद में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच भोर पहर मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने हरचंदपुर के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।गोण्डा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के मोराडीह निवासी राजेश कुमार बरुवार अपने एक और साथी के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था।दोनों मिलकर बाजार और बैंकों के पास खड़ी बाइकों की डिग्गी खोलकर उसमें रखा सामान पार कर देते थे।

क्षेत्र में हुई ऐसी ही कई घटनाओं में चोरी करते हुए दोनों बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी।पुलिस लंबे समय से इन दोनों बदमाशों की तलाश कर रही थी। सूचना पर रविवार की भोर में पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया और रोहनिया के हनुमानगंज पुल पर घेराबंदी कर उन्हें रोका। इस पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हुए है।

दोनों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से एक तमंचा, 2.22 लाख रुपये नगदी समेत जेवरात बरामद हुए है। रायबरेली के हरचंदपुर निवासी रवि प्रताप अपने साथी सुरेश के साथ त्रिपुला चौराहा स्थित मकान में रहकर इन दोनों को पनाह देता था। बदमाशों की निशानदेही पर दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर